सुहागा का प्रयोग कैसे करे ये है लाभदायक

सुहागा का प्रयोग कैसे करे ये है लाभदायक

कई ऐसे रोग है जो घर आसानी से ठीक किये जा सकते है।बो भी सुहागा की मदद से आप सुहागा को किसी कलछी या तबे पर रखकर सुहागा को भून लें और उसे 
 भूनकर पीस ले, इसे 1 चुटकी भर गर्म पानी में
घोलकर रोजाना 3 या 4 बार पीने से जुकाम ठीक हो जाता
है। भूना सुहागा आधा ग्राम गर्म पानी से सुबह-शाम
लेने से जुकाम और नजला ठीक हो जाता है, सुहागा से होता है बहुत से  रोगों का उपचार है।
ऐसे आपको  हम  बताते  है कि सुहाग और कितने रोगों में काम आता है ये बहुत से।
रोगो में कारगर साबित होता है। तो आइए जानते है
कि इसका प्रयोग किस प्रकार करना चाहिये और इससे आपकी कौन कौन सी बीमारियां खत्म हो जाएंगी।


अगर बच्चा रात में सोते हुए अचानक ज़ोर से रोने
लगता है और  बह दूध पलट देता है दही की तरह उल्टी करता है और
उसको दस्त लग जाते है तो इसे ठीक करने के लिए 
सुहागा भूनकर 1चुटकी भर दूध में घोलकर 2 बार पिलाने से
लाभ होता है। ऐसा करने से बच्चे का पाचनतंत्र  क्रिया भी
सही हो जाता है। 





Post a Comment

Previous Post Next Post